अब इन स्थानों पर 5 लाख रुपए तक कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज नई मौद्रिक नीति के तहत यूपीआई ट्रांजैक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। देश की बड़ी आबादी आज के ज़माने में यूपीआई पेमेंट पर भरोसा करती है। लोगों की यूपीआई पर बढ़ती निर्भरता को देखते हुए आरबीआई ने यूपीआई से पेमेंट करने की लिमिट में बढोतरी कर दी है।
एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है। यूजर्स 5 लाख रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। स्कूल-कॉलेज की फीस, हॉस्पिटल के बिल को चुकाने के लिए कोई भी शख्स 5 लाख रुपये तक की यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। नई मौद्रिक नीति के तहत आरबीआई ने कहा कि अब 5 लाख रुपये तक की यूपीआई ट्रांजैक्शन की जा सकती है।