येलो अलर्ट : तीन दिन तक रहेगा घना कोहरा
बीकानेर। बीकानेर में आज दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहा। इस दौरान शूल सी तेज हवाएं लोगों को कंपकपाती रही। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में शीत दिन दर्ज किया गया। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं घना से अति घना कोहरा छाया रहा।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जनवरी तक कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट में 19 से 21 जनवरी को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के लिए अति शीत दिन/ अति घना कोहरा का अलर्ट जारी किया है। वहीं दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और चूरू के लिए घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, धौलपुर, भरतपुर और अलवर के लिए अति घने कोहरे के साथ येलो अलर्ट की चेतनावी दी गई है।