पहलवानों ने की अमित शाह से मुलाकात, महिला पहलवान ने लिए आरोप वापस
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए पहलवानों की एक टीम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि इस बैठक के दौरान क्या बात हुई है, इसकी पूरी जानकारी सार्वजानिक नहीं की गई है। पहलवानों और केंद्रीय गृहमंत्री की मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए 5 दिनों अल्टीमेटम दिया था। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह और रेसलर्स की मुलाकात शनिवार की रात को दो घंटों से ज्यादा समय तक चली।
इस दौरान अमित शाह ने पहलवानों की हर बात सुनी। मीटिंग के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि हमने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, विनेश फोगट एक साथ, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे दिखे हैं। जिन पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीडऩ, गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।
दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। जब पहलवान मामले को लेकर जल्दी की मांग करने लगे तो करीब 2 घंटे की मुलाकात में गृह मंत्री ने तीनों खिलाडिय़ों से कहा कि वे जोश की बजाय समझदारी से काम लें। आप लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा, इसबात को लेकर आप निश्चिन्त रहें। इसके अलावा अमित शाह ने पहलवानों से कहा कि क्या पुलिस को उनका काम करने का समय नहीं देना चाहिए? अगर वो ठीक से जाँच नहीं करेंगे तो सही निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाएंगे।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कुछ महीनों से पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। नाबालिग महिला रेसलर ने चीफ बृजभूषण सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट से अपनी शिकायत वापस ले ली है। दरअसल पहलवान ने दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया था।