फैक्ट्री में काम लगते, फिर बनाते वाहन चोरी की प्लानिंग
विश्वकर्मा थाना पुलिस ने चौपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चुराया हुआ लोडिंग टाटा एस वाहन बरामद कर लिया। डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी रमेश कुमावत (40) और कुन्दन असवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रैकी कर वारदात को अंजाम देते है। आरोपी घटनास्थल के आस-पास फैक्ट्री में काम करने के बहाने जाते है और पूरी जानकारी जुटाने के बाद रैकी कर वारदात को अंजाम देते हैं। 25 अप्रेल को परिवादी कृष्ण कुमार सिकारवर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि वह टाटा एस लोडिंग वाहन चलाता है।
जो फर्म श्री निधि एन्टरप्राइजेज के नाम से रजिस्टर्ड है। वह टैम्पू को पांच साल से चला रहा है। टैम्पू को उसने फ्लिप कार्ट कंपनी रोड नम्बर 6 विश्वकर्मा में लगा रखा है। लोडिंग टैम्पू को 23 अप्रेल को शाम 5 बजे फिल्प कार्ट कंपनी रोड नम्बर 6 विश्वकर्मा के सामने खड़ा करके घर चला गया था। सुबह देखा तो टैम्पू गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी राजेन्द्र सिंह और थानाधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए। पुलिस ने तलाश करते हुए उदयपुरवाटी झुंझुंनू में कबाड़ी के गोदाम से चोरी हुए टैम्पू की बॉडी बरामद कर गोदाम मालिक कुन्दन असवाल को गिरफ्तार कर लिया। शेष माल मुल्जिम की तलाश कर अभियुक्त रमेश कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से टैम्पू का इंजन और चैचिस बरामद कर लिया।