सर्दी का येलो अलर्ट जारी, देखें 26 शहरों का तापमान
बीकानेर। आज दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। कोहरे, बादल व शीतलहर ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। शाम ढलने के बाद सर्दी का असर और तेज हो गया। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह राजस्थान में तेज सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया है।
सुबह-शाम के अलावा दिन में भी कोल्ड-डे की कंडीशन रहेगी। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह कल (मंगलवार) चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा, धौलपुर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर में भी कोहरा रहने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।