सर्दी के सारे शस्त्र सक्रिय : बारिश, ओस, बर्फबारी, ओलावृष्टि और कोहरे ने ठिठुराया, 50 मीटर हुई दृश्यता
उत्तर भारत में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से ठंड में इजाफा हो गया है। पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है। बारिश और बर्फबारी के बाद अब कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों में मंगलवार को जबरदस्त कोहरा छाया। घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालय के पहाड़ी इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।
राजस्थान में सर्दी के साथ बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। लगातार आसमान में बादल छाए होने के साथ घने कोहरने की चादर में कई जिले लिपटे हैं। शीतलहर ने एक बार फिर ठिठूरन बढ़ा दी है। प्रदेश में इस सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसके बाद आने वाले 24 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर से जारी सैटेलाइट इमेज को देखे तो कोहरे का असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में ज्यादा रहा। इसके कारण 50 मीटर दूर भी साफ नजर नहीं आया। कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित रही। अनुमानत: फरवरी का पहला हफ्ता धुजणी छूटा सकता है।
बीकानेर सहित सीकर, झुंझुनूं, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर में भी देर रात से ही कोहरा छाने लगा था। बाहर खुले में खड़ी गाडिय़ां और अन्य चीजे भीग गई।