घर में लगातार 18 सीरीज जीतने के बाद हारा भारत
न्यूजीलैंड की टीम ने पुणे टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। कीवी टीम ने भारत के खिलाफ इस जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। यानी कि एक मैच बाकी रहते ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 1955 से आ रही है लेकिन अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी थी। भारत की घर में 12 साल में पहली टेस्ट सीरीज हार भी है। आखिरी बार 2012 में घरेलू सीरीज हारी थी टीम इंडिया भारतीय टीम पिछले 12 साल से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी।
आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराया था। इंग्लैंड ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था। सीरीज का एक मैच ड्रॉ भी रहा था। भारत 18 सीरीज के बाद घरेलू मैदानों पर कोई टेस्ट सीरीज हारा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नवंबर 1955 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक न्यूजीलैंड की टीम भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। कीवी टीम ने 69 साल का सूखा खत्म किया है। इन 69 सालों में इस सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 12 सीरीज खेली गई। इसमें 10 भारत जीता और 2 ड्रॉ रही।