जीतो का लक्ष्य सशक्त व संगठित बने युवा : महावीर रांका
जीतो की युवा व महिला विंग ने ली शपथ, शिक्षा व रोजगार में करेंगे काम
बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) के बीकानेर चैप्टर की युवा व महिला विंग की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जीतो के बीकानेर चैप्टर चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि समाज के युवक-युवतियों को शिक्षा, रोजगार-व्यवसाय, खेल गतिविधियों में आगे बढ़ाना जीतो का लक्ष्य है।
इसके साथ ही सेवा व आर्थिक रूप से सशक्त करना जीतो का मुख्य उद्देश्य है। वाइस चैयरमेन अमित डागा ने बताया कि यूथ अध्यक्ष मयंक सिपानी तथा महिला विंग अध्यक्ष रेणु गुजरानी व उनकी कार्यकारिणी को राजस्थान जोन चैयरमेन अनिल बोहरा, जोन कन्वीनर सोनाली मारु तथा कविश नाहर ने शपथ दिलवाई।
समारोह में महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा एवं जैन महासभा के अध्यक्ष विनोद बाफना का मुख्य आतिथ्य रहा। जीतो एपेक्टस टीम से लेडिज विंग चैयरपर्सन संगीता ललवानी, जीतो यूथ विंग चैयरमेन गौरव धारीवाल, वाइस चैयरमेन आदित्य लोढा का सान्निध्य रहा।
जीतो बीकानेर चैप्टर के संतोष बाठिंया ने बताया कि समारोह में मेघराज बोथरा, सोहनलाल बैद, विनय डागा, जिनेन्द्र जैन,डॉ. मानक गुजरानी, एवं दिलीप छल्लाणी आदि उपस्थित रहे। जीतो बीकानेर चैप्टर के चीफ सैक्रेट्री विजय बाफना ने बताया कि जीतो के नौ जोन हैं जिनमें 68 चैप्टर्स भारत में तथा 26 चैप्टर अंतरराष्ट्रीय स्तर सहित कुल 15000 से अधिक मेम्बर हैं। जीतो द्वारा समाज में खेल गतिविधियों, शिक्षा, व्यवसाय, ऋण व कम्यूनिकेशन के कार्य किए जाते हैं।
लेडिज विंग कमेटी- अध्यक्ष- रेणु गुजरानी, उपाध्यक्ष- ममता रांका, मंजू नौलखा, मुख्य सचिव- नंदिनी छल्लाणी, सचिव- प्रीति डागा, शांता भूरा, कोषाध्यक्ष- रजनी नाहटा एवं सहकोषाध्यक्ष ज्योति सुखानी शामिल हैं।
यूथ विंग कमेटी- अध्यक्ष- मयंक सिपानी, मुख्य सचिव- प्रशांत नौलखा, उपाध्यक्ष- विश्वास सुराना, अंकित बाफना, सचिव- मोहनीश बोथरा, महिप दफ्तरी, कोषाध्यक्ष- सौरभ मालू एवं सहकोषाध्यक्ष अंकुश चौपड़ा शामिल हैं।