बीकानेर की इस महिला का विनोबा बस्ती में हुआ भव्य अभिनन्दन… देखें वीडियो
बीकानेर। वाल्मीकि विनोबा बस्ती में सोमवार को महिला सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.अर्पिता गुप्ता का 21 किलो की मालाहार व पुष्पवर्षा से अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक रमेश सियोता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ.गुप्ता पिछले कुछ वर्षों से लगातार निजी स्तर पर समाज में अपनी सेवाएं दे रही हैं, चाहे वह बालिकाओं व महिलाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करना, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाना व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुनर से जुड़े प्रकल्प हो। डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को श्रीराम की तरह मर्यादा में रहना आता है और श्रीकृष्ण की तरह मर्यादा में रखना भी आना चाहिए।
अगर महिला शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से सशक्त होगी तो किसी भी तरह के अपराध का शिकार होने से बच सकती है। डॉ. अर्पिता ने महिलाओं को आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए सजग रहने तथा मोबाइल व साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर कौशलेश गोस्वामी, पवन भोजक ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फूल कुमारी, वंदना भारद्वाज, साजन तेजी, नंदा, पुष्पा, सुशीला, सुनील पंवार, मनोज पंवार, पूनमचंद पंवार आदि की सहभागिता रही।