अवकाश के दिन खुले रहेंगे ऑफिस
बीकानेर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 29, 30 तथा 31 मार्च को राजकीय अवकाश के दिन जिले के समस्त विभाग, कार्यालय तथा विद्यालय अनिवार्य रूप से खुले रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों को आदेश जारी किए हैं।
आदेशानुसार चुनाव के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण जल्द ही करवाया जाएगा। इसके मध्य नजर संबंधित कार्मिक का ड्यूटी आदेश, तहसील कार्यालय के मार्फत संबंधित को तामिल करवा कर इसकी सूचना नियुक्ति प्रकोष्ठ को भिजवाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों द्वारा मुख्यालय नहीं छोड़ा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्यालयध्यक्ष की व्यक्तिश: जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी।