कारागृह में मिलेगा रोजगार का अवसर : 20 दिन तक रोजाना चार घंटे चलेगा प्रशिक्षण, कलक्टर नम्रता ने किया शुभारम्भ
बीकानेर। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग, केन्द्रीय कारागृह और रोटरी क्लब आध्या के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को केंद्रीय कारागृह में ‘समावेश-नयी राह का ताना-बानाÓ के तहत महिला बंदियों के लिए हस्तकला (कढ़ाई) में कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। रोटरी क्लब आध्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि इस प्रशिक्षण उद्देश्य महिलाओं में आत्मनिर्भरता, आत्म सम्मान और आर्थिक स्वावलंबन की भावना का विकास और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। प्रशिक्षण उपरांत सभी महिलाएं अपना कार्य आरम्भ कर कारागृह में रहते हुए रोजगार प्राप्त कर स्वयं के साथ अपने आश्रितों को भी लाभान्वित कर सकते हैं।
सचिव तनु मेहता ने बताया कि इस दौरान जिला कलेक्टर ने महिलाओं से संवाद किया व उन्हें आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने भी उद्बोधन दिया। इस दौरान सभी महिलाओं को प्रशिक्षण किट दिए गए, जिससे महिलाएं कढाई प्रशिक्षण उपरांत अपना कार्य कर सकती हैं। केन्द्रीय गृह अधीक्षक सुमन मालीवाल ने महिला एवं पुरूष जेल की सकारात्मक गतिविधियों के बारे में बताया। किट वितरण में सीमा गट्टाणी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में अनुश्री विजय, डायमंड नवलखा, कौशल्या धारनिया, करूणा धारनिया, संध्या दम्मानी, सुषमा मोहता, सीमा गट्टानी, भारती गहलोत, निशिता सुराना, शीला सांखला आदि ने अतिथियों का अभिनंदन किया।