रक्तदान कर मनाएंगे स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान की प्रथम पुण्यतिथि
बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय फुले बिग्रेड (महिला विंग) की पूर्व प्रदेश प्रभारी स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 28 सितम्बर 2024 को गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में सुबह 10 बजे शुरू किया जाएगा। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान जिंदादिल समाजसेविका थीं। समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता के लिए स्व. ज्ञानेश्वरी तत्पर रहती थीं। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुरली गहलोत ने बताया कि सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराडू, ओम सोनगरा ने अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर में स्व. ज्ञानेश्वरी चौहान द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘जिंदगी एक खेलÓ का वितरण किया जायेगा।