289 करोड़ की लागत से होगा बीकानेर की सीवरेज व्यवस्था का पुनरोद्धार
करमीसर में हुआ अमृत 2.0 का शुभारंभ, नए सिरे से डालेंगी मुख्य बड़ी लाइनें, पब्लिक पार्क में बनेगा 2 एमएलडी का सीवरेज
रानी बाजार में 83.41 करोड़ की लागत से बदलेगी 47.48 किलोमीटर सीवरेज लाइन
करमीसर क्षेत्र में 65 करोड़ की लागत से डलेगी 46.72 किमी नयी सीवरेज लाइन
सुदर्शना नगर क्षेत्र का वंचितएरिया भी जुड़ेगा अमृत 2.0 में ट्रीटमेंट प्लांट
बीकानेर। करमीसर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक जेठानंद व्यास, महापौर सुशीला कंवर ने विधिवत पूजन कर अमृत 2.0 के तहत 289 करोड़ की लागत से सीवरेज परियोजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अमृतकाल की शुभ किरण बताते हुए बीकानेर के विकास में जुड़े इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री हरदीप सिंह पूरी का आभार व्यक्त किया। मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बीकानेर में राजस्थान में सबसे अधिक राशि की स्वीकृति के लिए केंद्रीय शहरी आवासन मंत्री हरदीप सिंह पूरी और केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा, उपायुक्त रोहित चौहान, पार्षद अनामिका शर्मा, माणक कुमावत, मुकेश पंवार, शांति देवी, हेमाराम चौधरी, दूलीचंद शर्मा, प्रतीक स्वामी, किशोर आचार्य, दुर्गाशंकर व्यास, हिमांशु शर्मा, बजरंग सोखल, विकास सियाग, सुमित, महावीरसिंह चारण, गुमानसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे।
मुख्य तौर पर इन क्षेत्रों में होगा अमृत 2.0 में कार्य
पूरा रानीबाजार, चोपड़ा कटला, गोगागेट चौराहा, गंगाशहर रोड, रेलवे स्टेशन, कोटगेट, सिटी कोतवाली, रामपुरिया हवेली, भुजिया बाजार, करमीसर क्षेत्र, सुदर्शना नगर के वंचित आवासीय क्षेत्र, अम्बेडकर सर्किल, रानी बाजार चौराहा, कोटगेट, सुभाष मार्ग, जूनागढ़ के पास, नगर निगम के पास, भुट्टों का चौराहा, तेलीवाड़ा चौक,महावतों का चौक, भुजिया बाजार, तीन खम्बा चौक, डागा चौक, सिटी कोतवाली, गोकुल सर्किल, धर्म नगर द्वार आदि क्षेत्रों में कार्य किया जाएगा।