जब पानी आएगा तो लाइट जाएगी, अवैध बुस्टर होंगे जब्त
बीकानेर। गर्मी के मौसम में जलापूर्ति के स्रोत से अन्तिम छोर पर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जलापूर्ति के समय में संबंधित मोहल्ले में विद्युत आपूर्ति बंद की जाएगी, जिससे अन्तिम छोर के उपभोक्ता को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि इस संबंध में विभाग द्वारा बीकेईएसएल के प्रबंधक को शेड्यूल अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है।
पुरोहित ने बताया कि लगभग एक-डेढ़ घंटे पानी सप्लाई के दौरान लगभग 40-45 मिनट लाइट कटौती कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। राजेश पुरोहित ने बताया कि अवैध रूप से बुस्टर (टुल्लू पम्प) से पानी खींचने वालों के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही हो रही है, रोजाना बुस्टर जब्त किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अवैध कनेक्शनों पर भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।