व्हाट्सएप यूजर्स अब भेज सकेंगे वीडियो मैसेज
व्हाट्सएप ने अपने उपभोक्ताओं के लिए अभी तक की सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक को रोल आउट किया है-वीडियो संदेश। जो लोग टैक्सट मैसेज नहीं भेजना चाहते थे, वे उसकी जगह ऑडियो मैसेज भेजते थे। इस नए फीचर के साथ दूसरों को वीडियो मैसेज भेजा जा सकेगा। हालांकि, यह नया फीचर आईफोन के लिए व्हाट्सएप बीटा के 23.12.0.71 वर्जन और एन्ड्रोयड वर्जन के 2.23.13.4 के लिए है।
प्रक्रिया बहुत सरल है और प्लेटफॉर्म ने इसे जटिल नहीं बनाया है। यह फीचर ठीक वैसे ही काम करता है जैसे अभी हम किसी को ऑडियो मैसेज भेजते हैं। प्रत्येक चैट पर माइक्रोफोन आइकन के स्थान पर वीडियो आइकन शामिल किया जाएगा। इसके जरिए आप किसी को ऑडियो या वीडियो संदेश भेज सकेंगे।
व्हाट्सएप खोलें और किसी भी चैट पर जाएं। माइक्रोफोन या वीडियो कैमरा आइकन पर टैप करें, जो टाइपिंग बार के दाई ओर स्थित है। अब आप इसे रिकॉर्ड कर, किसी को भी भेज सकते हैं। व्हाट्सएप की ओर से जारी डिटेल्स में कहा गया है कि आपके वीडियो मैसेज एंड टू एंड एनक्रिप्टेड रहेंगे, जिसका मतलब है कि कोई भी आपके वीडियो मैसेज को चेक नहीं कर पाएगा। व्हॉट्सऐप उस वीडियो मैसेज को प्लेटफॉर्म पर फारवर्ड करने के विकल्प को भी ब्लॉक कर देगा। हालांकि, यह लोगों को स्क्रीन रिकॉर्ड करने से नहीं रोक पाएगा।