लावरिस मिली लाश का किया अंतिम संस्कार
बीकानेर। 1 जनवरी 2024 को सुबह कऱीब 10 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर यह अज्ञात युवक मृत अवस्था में मिला। जिसे संस्थानों के सेवादारों ने संबंधित पुलिस की निगरानी में एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुँचाया और शव को मोर्चरी में रखवाया था। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत ने बताया कि आज 5 जनवरी तक इसके परिजन नहीं मिले।
अत: ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने नियमानुसार संबंधित पुलिस की निगरानी में निर्देशानुसार जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर बड़ी क़ब्रिस्तान में दफऩाकर अंतिम संस्कार किया।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब, ज़ाकिर, नसीम, असहाय सेवा संस्थान ताहिर हुसैन, रमज़ान,अब्दुल सत्तार, मो जुनैद ख़ान, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा, रामा ओड़, विजय, जेठाराम तंवर का सहयोग रहा।