धारा 370 पर गरमाई सियासत, क्या जम्मू कश्मीर में फिर होगी इसकी वापसी?
धारा 370 पर गुरुवार को जम्मू कश्मीर की सियासत एक बार फिर गरमा गई। विधानसभा में 370 की वापसी का पोस्टर देख भाजपाई विधायक भड़क गए। देखते ही देखते सदन में विधायकों में हाथापाई हो गई। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 की वापसी कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 370 हटने से राज्य में आतंकी हमले कम हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का असली चेहरा सामने आया। ये भारत को तोडऩे का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस अनुच्छेद के निरस्त होने से जम्मू-कश्मीर के दलितों-आदिवासियों को आरक्षण सहित अनेक अधिकार मिले हैं, लेकिन इसे वापस लाने की इंडिया गठबंधन की सोच दलितों-आदिवासियों के विरुद्ध है। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को दोबारा जिंदा करने की कोशिश और साजिश की है। जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का धारा 370 से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह चोरी छिपे कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने धारा 370 के प्रस्ताव को विधानसभा में लाया है वह गैरकानूनी, असंवैधानिक है। यह देश के साथ गद्दारी है।