इस बैंक के निवेशकों को हुआ भारी नुकसान, एक झटके में डूबे करोड़ों रुपये
नई दिल्ली बुधवार को शेयर बाजार में आए भुचाल की वजह से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा घटा निजी बैंक एचडीएफसी को हुआ है। शेयर मार्केट से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए बुधवार का दिन बेहर खराब साबित हुआ है। आज सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा तक टूटा, जबकि निफ्टी ने भी 450 अंकों से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। शेयर बाजार में आए इस कमी की वजह से निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं।
इनमें सबसे ज्यादा घाटा निजी बैंक एचडीएफसी को हुआ, क्योकि बैंक ने जितना बीते एक क्वाटर में मुनाफा दर्ज किया था उसका पांच गुना एक ही झटके में बर्बाद हो गया है। मार्केट में आए इस भूचाल के बीच सबसे ज्यादा घटा एचडीएफसी बैंक के इंवेस्टर्स को हुआ है। बुधवार को कंपनी के शेयर में 8 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। बिजनेस के आखिरी समय में HDFC Bank Stock में भारी कमी दर्ज की गई और ये बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज पर 8.57 प्रतिशत की भारी कमी के साथ 1535 रुपये के लेवल पर आ गया था। बुधवार को एचडीएफसी का शेयर पूरे दिन रेड लाइन पर ही रहा।
मालूम हो कि मंगलवार को एचडीएफसी ने अपने दिसंबर क्वाटर के परिणाम घोषित किए थे। जिसमें कंपनी ने अच्छा खासा प्रदर्शन किया था। 2023 के आखिरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने नेट प्रॉफिट में 34 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी। आखिरी तिमाही के नतीजे के मुताबिक,एचडीएफसी बैंक को 16,372 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।