इस एमएलए को ईडी ने किया अरेस्ट
आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को फिर झटका दिया। अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जनमाजरा को पिछले साल उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन निवारण अधिनियम मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने कार्रवाई तब कि जब आप विधायक एक सार्वजनिक बैठक में भाग ले रहे थे। ईडी ने बताया कि गज्जन माजरा को इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि वह पूछताछ के लिए भेजे गए चार समन में हाजिर नहीं हुए थे। आज शाम को मोहाली अदालत में जसवंत सिंह को पेश किया जाएगा।
केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने 7 मई 2022 को जसवंत सिंह गज्जन माजरा के कई ठिकानों पर अचानक रेड मारी थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा उस दिन काफी देर तक छापेमारी की थी। सीबीआई ने बताया कि छापेमारी के दौरान जसवंत सिंह के ठिकानों से बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किए ब्लैंक चेक, आधार कार्ड और कई अहम कागजात बरामद किए थे। आप विधायक जसवंत सिंह पर 40.92 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में संबंधित बैंक ने जसवंत सिंह के खिलाफ सीबीआई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद यह छापेमारी की गई।