दुकान पर काम कर रहे थे छोटे बच्चे, संचालक पर की कार्रवाई
बीकानेर। छोटे-छोटे बच्चों से मजदूरी करवाने के मामले सामने आ रहे हैं। दो बच्चों को महज छह-छह हजार रुपए के मासिक वेतन पर मजदूरी करने वाली एक महिला दुकानदार पर कोटगेट पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई मानव तस्करी विरोधी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ की महिला कांस्टेबल शारदा सिद्ध ने की है। पुलिस ने कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित गुरनाम स्टोर पर पहुंची।
जहां राजस्थान महिला कल्याण मंडल के रेड एंड रेस्क्यू कॉर्डिनेटर अमित कुमार और विजयलक्ष्मी पालीवाल मिले। इन्हीं दोनों ने पुलिस से शिकायत की थी, दुकान पर नाबालिग बच्चों से काम करवाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर दुकान संचालक से उनकी उम्र के बारे में पूछा गया।
दोनों के पास उम्र संबंधित कोई कागजात नहीं थे। इस पर दोनों बच्चों को वहां से मुक्त कराया गया। पुलिस ने दुकान संचालिका गुरविन्द्र कौर पर बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई वेदपाल यादव को सौंपी गई है। बीकानेर के सभी थानों में बालश्रम से जुड़े बच्चों को मुक्त कराने के लिए डेस्क बनी हुई है। इस डेस्क पर शिकायत भी की जा सकती है।