मौसम : धूलभरी तेज हवाओं ने सताया
बीकानेर। शुक्रवार देर रात से धूल भरी तेज हवाओं ने मौसम बिगाड़ दिया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटो में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। शनिवार को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर एवं जयपुर संभाग में कहीं कहीं मेघगर्जन/ आकाशीय बिजली व एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की सूचना है। रविवार से मार्च से राज्य के अधिकांश भागों से विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने व आगामी एक सप्ताह के लिए मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।