मौसम विभाग का अलर्ट : गिरेंगे ओले, बरसेंगे मेघ
बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश व कहीं ओलावृष्टि भी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कोलायत के मगरा में 1, बीकानेर के नोखा में भी एक और जैसलमेर में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं 4 फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश हो सकती है।
5 फरवरी को भी जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने 4 फरवरी को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर में ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।