मौसम में बदलाव : बारिश की आहट से बढ़ेगी ठंड
बीकानेर। प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार से सक्रिय हो गया। बीकानेर संभाग के कई जिलों में कल देर शाम से तेज हवाओं के के बाद रात को बारिश और ओलावृष्टि हुई। मौसम विभाग ने 19 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में बारिश और तूफान की भविष्यवाणी की है। राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं। वहीं पाकिस्तानी सीमा से लगते जिले बीकानेर, गंगानगर के कई एरिया में रातभर रुक-रुक बारिश हुई और कुछ जगह ओले गिरे । हनुमानगढ़, गंगानगर के एरिया में 45mm प्रति घंटा की स्पीड से भी ज्यादा तेज हवा चली। सबसे ज्यादा बारिश हनुमानगढ़ एरिया में 16mmदर्ज हुई। इसके अलावा बीकानेर में 15, गंगानगर एरिया में 6mmतक बरसात हुई। बारिश और हवा चलने से इन शहरों में दिन-रात के तापमान में भी काफी अंतर आया है। बारिश-ओलों की वजह से बढ़ी ठंडक जोधपुर, बीकानेर, चूरू जिले में बीती रात कई जगह खूब बारिश हुई। यहां कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। बारिश, ओले गिरने से इन शहरों , में रात में हल्की ठंडक बढ़ गई।
आज इन जिलों में बारिश – ओलावृष्टि का अलर्ट मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक आज बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, प्रतापगढ़ और टोंक जिले में मौसम में बादल होने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश, बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने कहा कि 20-21 अक्टूबर तक केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और द्वीपों के कुछ हिस्सों में छिटपुट और कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसी अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फरबाद, पश्चिम राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, छिटपुट गरज के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है। 17 अक्टूबर को केरल, माहे और लक्षद्वीप पर और 19 अक्टूबर को केरल और माहे पर पूर्वानुमान लगाया गया। 19 अक्टूबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ गरज के साथ बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में इसी तरह की मौसम की स्थिति बने रहने की उम्मीद है।