मौसम अलर्ट: दो दिन बाद मावठ गिरने के आसार, देखें 26 शहरों का तापमान
बीकानेर । गुरुवार को भी शहर घने कोहरे के आगोश में रहा। ऐसा लग रहा था मानो हवाओं के झोकों के साथ कोहरा बरस रहा हो। सर्दी से राहत के लिए लोग दिन मेंभी अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे व अतिशीत दिन की परिस्थितियां अभी भी आगामी दो-तीन दिन राज्य में जारी रहने की संभावना है। 7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने तथा 8-9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उससे मावठ गिरने के आसार है।