मौसम अलर्ट : 23 जनवरी तक रहेगी कड़ाके की सर्दी, देखें 26 शहरों का तापमान
बीकानेर। हाड़कंपाने वाली सर्दी का सितम बरकरार है। हालांकि पारे में उतार चढ़ाव चल रहा है। पुरवाई हवा के असर से प्रदेश के 22 जिलों में बीती रात पारा सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते अतिशीत दिन रहने और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 8 जिलों में सर्दी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।