मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में 15-17 अक्टूबर के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके बाद 15 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में तथा 16-17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 16-17 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सर्वाधिक रहेगा। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के-हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों को मानना है कि आने वाले समय में तापमान में गिरावट होगी। सर्दी का सितम शुरू हो जाएगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रात का पारा जहां गिर रहा है, वहीं दिन का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।