मौसम अलर्ट : अगले दो दिन हो सकती है बारिश
जयपुर। मौसम में आए दिन नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अप्रैल माह की शुरुआत से एक के बाद एक पश्चिम विक्षोभ आ रहे हैं। मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान में एक बार फिर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में 5-6 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अपडेट के अनुसार बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुझुंनू के आस-पास कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।