मौसम अलर्ट : कल हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि, देखें 26 शहरों का तापमान
जयपुर। मौसम का लगातार मिजाज बदल रहा है। राजस्थान में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर इस वक्त राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। जिस वजह से राजस्थान में कल मंगलवार 9 जनवरी को मौसम अचानक करवट बदलेगा। 9 जनवरी को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश व आकाशीय बिजली के गिरने की संभावना है।
कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान में अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। जयपुर में 9 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा। तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को जयपुर में बारिश होने की पूरी संभावना है।