मौसम अलर्ट : दो दिन बाद हो सकती है बारिश, देखें 24 जिलों का तापमान
बीकानेर। बीकानेर में आज हाड़ कंपाने वाली सर्दी रही। तेज सर्दी के बचाव के लिए लोग दिनभर धूप में बैठे नजर आए। पिछले 24 घंटे में राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट होने पर सर्दी के तेवर और तीखे हो गए। 31 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में सर्दी के तेवर और तीखे होने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में तेज सदी और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। राजस्थान में 31 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
जिसकी वजह से राजस्थान के कई जिलों में हल्की और कहीं तेज बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसम्बर से प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के 23 जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। और घने कोहरे का प्रकोप जारी है।