वार्ड 3 में चलाया जागरुकता अभियान, पुराने कपड़े किए एकत्र
बीकानेर। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी द्वारा बीकानेर पॉलिथिन मुक्त अभियान का आगाज रविवार को वार्ड नं. 3 के गहलोत पाइप फैक्ट्री के पास, नायको का मोहल्ला व सुजानदेसर में जनसम्पर्क मीटिंग का आयोजन किया गया। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी महिला विंग की बाला स्वामी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पुराने कपड़े एकत्र किए गए हैं तथा क्षेत्र की महिलाओं को पॉलिथिन मुक्त अभियान के प्रति जागरुक किया गया।
बाला स्वामी ने बताया कि पुराने कपड़ों के बदले कपड़े के थैले नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। आज की इस बैठक में सरोज नायक, लक्ष्मी नायक, शारदा नायक, पुष्पा नायक, रुकमा नायक, तुलसी देवी, मीरा, गीता नायक, प्रिया नायक, आशा नायक, भगवती नायक, पार्वती नायक, गीता नायक, चांदना नायक, विमल नायक, शाहदरा, लीला नायक, पुष्पा नायक, दुर्गा नायक, संगीता माली, मंजू माली, मंजू सेवग, तारा सांखला, सुनीता सांखला, कैलाशी देवी आदि उपस्थित रहीं।