व्यास को ‘राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकारश्री एवं रंगा को ‘राष्ट्रीय स्तरीय बाल साहित्य भूषण सम्मान मिलेगा
बीकानेर। साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा आगामी 5 एवं 6 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय बाल साहित्य एवं सम्मान समारोह-2025 में बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर व्यास को राष्ट्रीय स्तरीय ‘पत्रकारश्री सम्मान’ अर्पित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि उमाशंकर व्यास कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्यरत हैं एवं साथ ही नाट्य अभिनेता एवं नाट्य रचनाकार भी हंै। व्यास की बाल नाट्य कृति ‘सांच नैं नीं आंच’ शीघ्र प्रकाशित हो रही है। साहित्यकार पुनीत रंगा को राष्ट्रीय स्तरीय ‘बाल साहित्य भूषण सम्मान’ प्रदत किया जाएगा। ज्ञात रहे कि पुनीत रंगा की पूर्व में बाल साहित्य की 4 पुस्तकें प्रकाशित है साथ ही उनके दो काव्य संग्रह एवं एक नाट्य कृति चर्चित रही है।