बीकानेर में इन स्थानों पर टूटेंगे कब्जे, कलेक्टर ने दिये निर्देश

बीकानेर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बस में बैठकर जैसलमेर रोड का जायजा लिया। करीब चार घंटे तक इस रोड का सघन निरीक्षण करते हुए जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, नगर निगम, बीकानेर विकास प्राधिकऱण, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को अवैध कट बंद करवाने, सर्विस रोड और आरओडब्ल्यू (राइट ऑफ वे) पर अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर्स की मरम्मत करवाने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर, साइनेज बोर्ड इत्यादि लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जैसलमेर रोड़ पर बनी सर्विस लेन और आरओडब्ल्यू पर हुए अतिक्रमण को रविवार तक तत्काल प्रभाव से हटाएं। उन्होंने नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से हटाई गई या खोली गई रेलिंग्स बंद करने, नाल एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने रोड के दोनों तरफ रंबल स्ट्रिप लगाने, नाल ओवरब्रिज के पास हुए डिवाइडर को ठीक करने, नॉर्म्स के अनुसार पौधे लगाने, नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से बिक रही शराब की दुकानों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ संबंधित अधिकारियों के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पूगल फांटे के जंक्शन को मानक अनुसार री-डिजाइन करने, उरमूल सर्किल से पूगल फांटे तक पीडब्ल्यूडी रोड के पटड़ों (इंटरलॉकिंग टाइल्स) पर से मिट्टी हटाने, डिवाइडर की मरम्मत करने, अवैध कट को बंद करवाने के निर्देश दिए। राजस्थान राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (आरएसएचए) के अधिकारियों को पूगल रोड पर पूगल फांटे से सब्जी मंडी से आगे आरओबी तक यूआईटी के सहयोग से अवैध कट बंद कराने के निर्देश दिए। नगर निगम और बीडीए के अधिकारियों को जैसलमेर रोड़ ओवरब्रिज से कोठारी अस्पताल तक नाले पर हुए अतिक्रमण हटा कर नाले की सफाई करवाने, डूडी पेट्रोल पंप चौराहे के पास कब्रिस्तान की दीवार के पास अतिक्रमण हटाने, पंडित धर्म कांटे के सामने मलबे को हटाने व सौंदर्यीकरण करने, एमजीएसयू तक रोड पर लगे अवैध खोखे हटाने, पूगल सब्जी मंडी के आगे लगे सब्जी फ्रूट के खोखों को पीछे करने व आगे डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए।
