वीडियो लाइक के नाम पर 1 करोड़ की ठगी
जयपुर। एसओजी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जिलों से हुई है। इनमें से एक एमबीबीएस का स्टूडेंट है। बाकी बीए, बीएससी और बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं। 2 मई को दीपक शर्मा नाम के एक व्यक्ति ने एसओजी में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि हर दिन 3 से 5 हजार रुपए कमाई का झांसा देकर करीब 1 करोड़ रुपए ठगे गए। दीपक शर्मा ने लिखित शिकायत में बताया था- 1 अप्रैल को मेरे वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। इसमें सोशल मीडिया के जरिए 3 से 5 हजार रुपए प्रतिदिन कमाई करने का ऑफर दिया गया था। ऑफर अनुसार टेलीग्राम के एक ग्रुप में जॉइन कर टास्क दिए गए। इन टास्क में से एक इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करके तथा उनकी पोस्ट को लाइक कर सम्बन्धित स्क्रीन शॉट टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करने होते थे। लाइक करने पर 50 से 100 रुपए दिए जाते थे। इसी प्रकार अन्य टास्क के रूप में इनवेस्टमेंट करने का टास्क अनिवार्य बताया जाता। एसओजी के जांच अधिकारी सीआई श्रवण कुमार ने बताया- इस मामले की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अपराधियों ने ठगी का नया तरीका खोज निकाला है।
मुनाफे का लालच देकर इंवेस्टमेंट के नाम पर बड़ी राशि की ठगी गई। पीडि़त द्वारा दिए गए 31 बैंक खातों की जांच की गई। इनमें 1 करोड़ 1 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इन खातों में 3 से 15 दिन में 1 अरब से अधिक रुपए का लेन-देन हुआ है। एसओजी टीम ने जांच में दोषी मिल रहे आरोपियों के खातों की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आनंद नेहरा, सचिन ख्यालिया, अभिषेक बाजिया ने मिलकर आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाया था। इसमें पीडि़त से 19 अप्रैल को 5 लाख रुपए डलवाए। इस खाते में इसी दिन 2 करोड़ 87 लाख रुपए भी आए। इस पर एसओजी ने तीनों आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की। पता चला कि इन बदमाशों ने करीब 12 खाते अजमेर के पीसांगन में रवि साहू, सचिन नामा को ऑपरेट करने के लिए दिए हुए हैं। एसओजी ने इन आरोपियों को भी पकड़कर पूछताछ की। इससे पता चला कि आनन्द नेहरा ने खाता खोलने के लिए जो कागज दिए वह राजसमंद में आमेट के रहने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट देवीलाल सुधार के थे। जिस पर एसओजी ने देवीलाल सुधार को गिरफ्तार कर पूछताछ की। देवीलाल ने बताया- वह खाते के लिए दस्तावेज चित्तौडग़ढ़ में आकोला के रहने वाले हरिशंकर जाट को देता है। हरिशंकर जाट ने बताया कि खाता देने के लिए उसे अब तक 3 से 4 लाख रुपए मिल चुके हैं। एडीजी एसओजी अशोक राठोड़ ने बताया- इस मामले में अब तक एसओजी 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनकी उम्र 27 से 32 साल के बीच है। इसमें एक आरोपी एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का छात्र है। बाकी के सभी आरोपी बीए, बीएससी और बी कॉम कर रहे हैं। इन बदमाशों को जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।