शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न, इंजर्ड टाइगर्स ने जीती ट्रॉफी
बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकिशन गोपालजी शर्मा (गुट्टड़ महाराज) की स्मृति में शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट का केएमआर ग्राउंड में रविवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन से जुड़े जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच इंजर्ड टाइगर्स व बटक भैरू बटालियन के बीच खेला गया जिसमें इंजर्ड टाइगर्स ने 8 रन से मुकाबला जीता तथा मनोज शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। आयोजन से जुड़े मनमोहन शर्मा ने बताया कि फाइनल मुकाबले के दिन पहला सेमीफाइनल मैच इंजर्ड टाईगर व मैनचेस्टर क्लब के बीच हुआ जिसमें इंजर्ड टाइगर ने 5 विकेट से मुकाबला जीता। दूसरा सेमीफाइनल मैच शाकद्वीपीय सुपर किंग्स व बटक भैरू बटालियन के बीच हुआ जिसमें बटक भैरू बटालियन ने 4 विकेट से मुकाबला जीता और मैन ऑफ द मैच रमेश शर्मा रहे। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज मनोज शर्मा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दिलीप सेवग तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पंकज शर्मा रहे। समापन समारोह में आरके शर्मा, कामिनी भोजक, बलदेव सेवग, डॉ. दिनेश शर्मा, महेश शर्मा, बजरंग शर्मा, विनोद भोजक, वेद व्यास का आतिथ्य रहा। राजा बाबू सेवग ने धन्यवाद तथा महेन्द्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।