वैष्णो देवी जा रही बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत 55 घायल
अमृतसर से कटरा जा रही एक बस अचानक झज्जर कोटली की गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 55 लोग घायल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हुई है। अमृतसर से कटरा जा रही एक बस के झज्जर कोटली की करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 10 की मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।
एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने कहा जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।
अमृतसर से वैष्णो देवी (कटरा) जा रही बस में 65 से ज्यादा यात्री सवार थे। जैसे ही बस नेशनल हाइवे 44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली स्थित है।जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहाकि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ड्राइवर की नींद या बस की तेज़ गति के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है।