वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष महनोत की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में करवाया एडमिट
बीकानेर। जिला कलक्ट्रेट के समक्ष चल रहे आमरण अनशन में आज मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दो अनशनकारियों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष पवन महनोत व भाजपा की सरला सिंह राजपुरोहित को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।
गौरतलब है कि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में ईसीबी कार्मिकों की पुन: नियुक्ति के संबंध में नौ आदमी पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं।