सूदखोर से परेशान व्यक्ति पहुंचा थाने, मामला दर्ज
बीकानेर। कोटगेट थाने में सूदखोरी से परेशान व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। रानी बाजार केजी कॉम्पलेक्स के समीप रहने वाले नारायण जैन पुत्र रमणलाल जैन ने सुरेशपाल व नरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी रानी बाजार के खिलाफ गिरवी रखे जेवरात वापस नहीं देने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि नारायण जैन ने दो लाख 85 हजार रुपए सात प्रतिशत ब्याज की दर पर प्राप्त किए।
कोटगेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि यह लेनदेनवर्ष 2009 से 2022 के बीच का है। जैन ने रिपोर्ट में बताया कि मूल रकम के पेटे अब तक 9-10 लाख रुपए जमा करवा चुका है, फिर भी आरोपी वापस जेवरात नहीं दे रहा है। परिवादी ने सोने का कुल 27 भरी एवं साढ़े तीन भरी डोरा व दो भरी सोने की चूडिय़ां, सवा दो भरी अंगूठी सोने की आदि जेवरात गिरवी रखे थे। आपको बता दें सूदखोरी का यह धंधा बेरोकटोक पनप रहा है। इसमें जरुरतमंद व्यक्ति से 10-15 रुपए प्रति सैकड़ा तक ब्याज भी वसूला जा रहा है। अनाधिकृत रूप से चल रहा सूदखौरी का यह धंधा लेनदेन करने वाले दोनों व्यक्तियों के लिए गलत है।