इन आसान हेयरस्टाइल से करें पंजाबी लुक को पूरा
लोहड़ी का त्योहार विशेषकर पंजाब और हरियाणा का काफी धूमधाम से मनाते हैं। नई फसलों को लेकर इस दिन पूजा होती है। सर्दी के मौसम में मनाए जाने वाले इस पर्व पर घर के बाहर किसी खुली जगह पर लोग आग जलाते हैं। आग के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते हुए नाचते गाते हैं। इस मौके पर परिवार, रिश्तेदार, आस पड़ोस के लोग और दोस्त एकत्र होते हैं। सभी मिलकर पर्व को उत्साह से मनाते हैं। त्योहार को खास बनाने के लिए लोहड़ी के मौके पर सभी नए या सबसे सुंदर कपड़ों को पहनकर तैयार होते हैं। महिलाएं लोहड़ी के मौके पर सुंदर दिखने के लिए सजती संवरती हैं। ऐसे में स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़े पहनने के साथ ही ट्रेंडी मेकअप अपनाती हैं। वहीं पूरी तरह से आकर्षक लुक लेने के लिए परिधान और मेकअप के साथ हेयरस्टाइल भी जरूरी है। ऐसे में अगर इस लोहड़ी के मौके पर पंजाबी लुक में तैयार हो रही हैं, तो ये आसान हेयर स्टाइल बना सकती हैं। यह रही लोहड़ी के लिए पंजाबी हेयरस्टाइल।