मरीज की मौत पर हुआ हंगामा, नर्सिंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन… देखें वीडियो
बीकानेर। पीबीएम में अक्सर मरीज के परिजनों व चिकित्सकों के बीच हंगामे की खबरें आती रहती है, लेकिन इस बार नर्सिंगकर्मियों और चिकित्सक के बीच हंगामे का मामला सामने आया है। नर्सिंग एसोसिएशन ने श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र सौगात पर अनर्गल व अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। नर्सिंग एसोसिएशन के श्रवण बिश्नोई, धन्नाराम नैण, विजय चाहर, रवि आचार्य, साजिद पडि़हार की अगुवाई में टीबी ओपीडी के समक्ष सांकेतिक धरना देकर आरोपी चिकित्सक द्वारा माफी मंगवाने की मांग की गई।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी व डॉ. माणक गुजरानी ने समझाइश कर धरना समाप्त करवाया। मंगलवार को डॉ. सौगात बीकानेर से बाहर रहे इस कारण अब बुधवार को सुबह 11 बजे उनसे बात करके इस मामले पर कार्यवाही होगी। प्रदर्शन में प्रेम गोदारा, ज्योति पूनिया, राकेश बिश्नोई, सुशील यादव, शक्तिसिंह, जगदीश कालवा आदि शामिल रहे।
क्या था मामला
नर्सिंग एसोसिएशन के श्रवण बिश्नोई ने बताया कि टीबी हॉस्पिटल में सोमवार शाम को भर्ती एक मरीज की हालत अचानक गंभीर हो गई। उस समय मौजूद नर्सिंग स्टाफ नैनी जाट ने स्थिति संभालने का प्रयास करते हुए परिजनों और चिकित्सक को भी बुलाया। परिजन तो मौके पर तुरन्त पहुंच गए लेकिन चिकित्सक काफी देर तक नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि एमडीआर पेशेंट के चलते उसकी उसी समय मौत हो गई। इस पर परिजनों ने नर्सिंग स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की भी की। बिश्नोई ने आरोप लगाते हुए बताया कि बात यहीं खत्म नहीं हुई, जब श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र सौगात वहां पहुंचे तो उन्होंने मामले को संभालने की बजाय नर्सिंग स्टाफ के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया।