मामा-भांजे ने बनाई लूट की योजना, सात गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर में गोल्ड लोन का काम करने वाले से हुई लूट को सात लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। युवक लूटपाट के बाद स्कूटी को मौके पर ही छोड़कर भाग गए थे। स्कूट के जरिए ही पुलिस महज 12 घंटे में लुटेरों तक पहुंच पाई। सात में से तीन युवकों ने वारदात की थी। बाकी चार ने लूट की साजिश रची थी, जिसमें मामा-भांजे भी शामिल थे। सातों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया- चौखूंटी क्षेत्र में मंगलवार रात गोल्ड लोन का काम करने वाले युवक से सात सौ ग्राम सोने और करीब पच्चीस किलो चांदी की लूट की गई थी। वारदात से पहले युवक की रैकी की। जब वह मंगलवार रात चौखूंटी के पास एक सूनसान गली में गया तो मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात छीनकर ले गए। लूट की घटना राकेश जाट, मनोज जाट और दिनेश बिश्नोई ने की थी। वहीं नारायण सोनी, विवेक सोनी, लक्ष्मीनारायण सोनी और शेख अमिरुल हुसैन ने लूट की प्लानिंग की थी। लूट की प्लानिंग करने वाले आरोपी लक्ष्मीनारायण सोनी का गोल्ड लोन का काम करने वाले इमरान के साथ मार्केट में कॉम्पिटिशन था। दोनों की दुकान आस-पास ही है। पिछले कुछ दिनों से परिवादी इमरान का काम अच्छा चल रहा था।
एसपी ने बताया- लक्ष्मीनारायण सोनी ने राकेश, मनोज और दिनेश को किराए पर लिया था। इन लोगों को लूट की जिम्मेदारी दी गई। इन सबके बीच डील हुई थी। लक्ष्मीनारायण और नारायण सोनी दोनों मामा भांजे हैं। चोरी का राज स्कूटी के कारण खुला। लुटेरे वारदात करने स्कूटी पर गए थे। घटना के बाद स्कूटी को मौके पर छोड़कर भाग गए। स्कूटी नई है। ऐसे में स्कूटी बेचने वाले एजेंसी से संपर्क किया गया।
उससे सारी डिटेल लेने के बाद मेघासर गांव से युवकों को पकड़ा गया। लक्ष्मी नारायण सोनी मेघासर गांव का रहने वाला है। युवक लूट के बाद मेघासर भागे थे। पुलिस स्कूटी वाली एजेंसी से पता मिलने के बाद तुरंत मेघासर पहुंच गई। ऐसे में ये आगे नहीं निकल पाए। एक के बाद एक लुटेरों को पकड़ लिया गया।
सात लुटेरों में से दो का क्रिमिनल रिकार्ड है। एसपी तेजस्वनी ने बताया कि शेष चार जनों की छवि भी कोई अच्छी नहीं बताई जा रही है। मामले में सात सौ ग्राम सोने और करीब पच्चीस किलो चांदी की बरामदगी अब तक नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी जल्दी हो गई, ऐसे में लूटे गए माल को खुर्द-बुर्द नहीं किया जा सका है। जितनी लूट हुई है, उतना ही बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने सातों युवकों को रिमांड पर लिया है।
इनकी रही विशेष भूमिका
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले के खुलासे में नयाशहर थाने के अलावा कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा, मुक्ता प्रसाद नगर थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत और कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार की विशेष भूमिका रही।