यूएन मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के प्रतिनिधियों ने किया योग, बना वल्र्ड रिकॉर्ड
यूएन मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक योग सत्र आयोजित किया गया। इस विशेष सत्र में 180 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह भी उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में कई देशों के लोगों के एक साथ योग करने पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। इसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्परिक ने हृ में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने योग कार्यक्रम में कहा- योग का मतलब है- युनाइट करना यानी साथ लाना। मुझे याद है मैंने यहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया भारत के साथ आई।पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत की पुरानी संस्कृति है और इस पर किसी का कॉपीराइट नहीं है।
सूरत में 1.53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
सूरत (गुजरात)। गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को एक स्थान पर 1.53 लाख से अधिक लोगों ने एक साथ योग कर नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है. अधिकारियों ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्सÓ के प्रतिनिधियों ने पुष्टि की कि सूरत में 1.53 लाख से अधिक लोगों ने योग सत्र में भाग लिया. पिछला विश्व रिकॉर्ड राजस्थान के कोटा शहर में 2018 में बनाया गया था, तब 1,00,984 लोगों ने एक स्थान पर योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया था. गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा, सूरत में योग दिवस कार्यक्रम में एक स्थान पर योग सत्र में सबसे अधिक संख्या में लोगों के जुटने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हुआ है. इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिससे पिछला रिकॉर्ड टूट गया. इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सूरत के डुमास इलाके में राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए.