उदासर फांटे पर हुआ गोदारा का अभिनन्दन
बीकानेर। मंत्री बनने के बाद बीकानेर पहुंचे लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया है। उदासर फांटा स्थित बत्ती शोरूम पर भी गोदारा का अभिनंदन किया गया। बत्ती के निदेशक हरचंद गोदारा ने 51 किलो फूलों की माला पहनाकर तथा तस्वीर भेट कर स्वागत किया। इस दौरान शिवम डवलपर्स के अब्दुल रऊफ़ ख़ान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।