यूडी टैक्स नहीं चुकाने पर मॉर्डन मार्केट में कई दुकानें सीज, व्यापारियों में आक्रोश
बीकानेर। नगर निगम द्वारा मंगलवार सुबह शहर की कई दुकानों को यूडी टैक्स न चुकाने के कारण सीज करने की कार्यवाही की गई। मॉडर्न मार्केट में कई दुकानें सीज होने के व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है, निगम ने आज तक कोई नोटिस नहीं दिया। कभी बातचीत नहीं की। सीधे सीज करने की कार्रवाई की है। यह ठीक नहीं है। मॉर्डन मार्केट में उस्ता आर्ट की छोटी-सी दुकान में कलाकारी का काम करने वाले अजमल उस्ता इस बात पर हैरान हंै कि वे शाम को घर गए तब तक सब कुछ ठीक और सुबह किसी ने फोन कर बताया कि आपकी दुकान सीज हो गई है।
यहां आया तक निगम की टीम सीज कर जा चुकी थी। नोटिस लगा था-टैक्स बकाया है। यह टैक्स भवन मालिक पर है किराये पर दुकान वालों पर यह तो तकनीकी छानबीन में ही सामने आएगा लेकिन अजमल उस्ता की तरह म्यूजिक विजन, बाइक रिपेयर करने वाले दुकानदार भी हैरान हैं। उन सभी की दुकानों पर रात को लगाए गए तालों के ऊपर एक सील लगी है और पास में नोटिस चस्पा है। सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा ने बताया कि निगम को कोई भी कार्रवाई करने से पहले इन दुकानदारों से एक बार बात तो करनी चाहिए थी। छोटा-छोटा काम कर अपना पेट पालने वालों पर गाज गिरा दी। बड़े भवनों को छूट दी जा रही है। यह ठीक नहीं है।