दो लुटेरे बीकानेर पुलिस की गिरफ्त में
हेड कांस्टेबल से कार लूटने के मामले में बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। एसपी तेजस्विनी गौतम, उपनिरीक्षक चन्द्रजीत सिंह और गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। आरोपियों ने अवैध पदार्थ सप्लाई करने के लिए हेड कांस्टेबल की कार लूटी थी। पुलिस ने कार सहित 2 बदमाशों को पकड़ लिया है। जल्द ही बाकी बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने अवैध पदार्थ सप्लाई करने के लिए कार लूटी थी। 2 आरोपी पहले से अन्य प्रकरण में फरार है।