दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत
बीकानेर। शहर के दो अलग अलग थाना इलाकों में हुए हादसों में दो जनों की मौत हो गई है। बीछवाल थाना इलाके में बाइक से गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी भैरुजी मंदिर के पास चलती बाइक से पुरानी शिवबाड़ी रोड, सूरज बिहार निवासी पुष्पालता (71) गिर गई। जिसे गंभीर हालात में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में मृतका के पुत्र अरुण कुमार ने बीछवाल पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी माताजी पुष्पालता को बाइक से अनाज मंडी जा रहा था। इन्द्रा कॉलोनी भैरुजी मंदिर के पास माताजी का संतुलन बिगड़ा और बाइक से नीचे गिर गई। जिससे सिर में गंभीर चोट लगी। माताजी को ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां छ: नवंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।
निर्माणाधीन छज्जा गिरने से बुजुर्ग की हुई मौत निर्माण कार्य के दौरान छज्जा गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। दरअसल, मामला पूनिया चौक चौधरी कॉलोनी गंगाशहर क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई गोपालराम ने गंगाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण कार्य के दौरान छज्जा गिरने से उसके भाई हरिराम (52) पुत्र लाधुराम को गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी मौत हो गई।