सड़क हादसे में दो की मौत
लूणकरणसर के हरीयासर बस स्टैंड के पास बाइक पर जा रहे दो दोस्तों की टक्कर सामने से आ रहे तेल से भरे टैंकर से हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने दोनों को कुचल दिया। जिसमें एक युवक मृतक बुधराम गंवारिया की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दूसरे घायल को टाइगर फोर्स के सदस्यों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां से उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी आज तड़के मौत हो गई। मृतक बडेरण निवासी खादीम खा (17) का शव अब मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम होगा।