रविवार को बीकानेर आएंगे ये दो मंत्री
बीकानेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री अविनाश गहलोत रविवार को चूरू से राजकीय वाहन से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री गहलोत यहां राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में भावना मैमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मंत्री सांय 4 बजे सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति रविवार को बीकानेर आएंगी। साध्वी निरंजन ज्योति दोपहर 2:30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित होने वाले 18 वें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगी।