दो मंत्री पहुंचे बीकानेर, कहा- जनता के विश्वास पर खरी उतरेगी ‘मोदी की गारंटी’

बीकानेर। भाजपा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाऊस में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। प्रेसवार्ता को राजस्थान सरकार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने संबोधित किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा राजस्थान की सरकार ने सरकार के गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। चुनावी सभाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में पेट्रोल डीजल की समीक्षा करने का वादा किया था कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दो प्रतिशत वेट घटाने का निर्णय किया है जो राज्य की जनता के लिए होली से पहले की एक सौगात है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल के अलग-अलग रेट की विसंगति को भी दूर करने का काम कर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर 2 प्रतिशत वेट की कमी करने, अलग-अलग जिलों में पेट्रोल व डीजल की दरों में अन्तर की विसंगति को दूर करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। दिलावर ने कहा प्रदेश के सीमावर्ती और दूरस्थ जिलों में लोगों को पेेट्रोल और डीजल की दरें करीब 5 रूपए तक अधिक देनी पड़ रही थी, साथ ही, ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों के डीलरों को भी इस विसंगति के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल की वेट दर में 2 प्रतिशत कमी की है। दूरस्थ जिलों के लिए डिपो से पेट्रोल पम्प तक तेल परिवहन के मूल्य में भी कमी की गई है इस निर्णय से प्रदेश में पेट्रोल पर 1 रूपए 40 पैसे से लेकर 5 रूपए 30 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 1 रूपए 34 पैसे से लेकर 4 रूपए 85 पैसे प्रति लीटर तक कमी आएगो आमजन को यह राहत प्रदान करने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा डबल इंजन की सरकार का एक और निर्णय राजस्थान के उपभोक्ताओं को लाभान्वित कर रहा है आज से ही केंद्र सरकार ने ?2 प्रति लीटर की राहत देने का निर्णय किया है प्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में चार फ़ीसदी बढ़ोतरी की है जिससे राजस्थान के लगभग 12 लाख परिवारों को इसका संबल मिलेगा राज्य सरकार पर 1640 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष भार आएगा।

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी वाली राज्य की भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और आज तक लगभग 60 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में 19 परीक्षाओं के पेपर लीक होने का दर्द झेल चुके राजस्थान के लाखों युवाओं को पिछले ढाई महीना में राजस्थान में हुए 11 भर्ती परीक्षा (आरपीएससी 04,कर्मचारी चयन बोर्ड 07) में पेपर लीक नहीं होने, पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं होने से सकून मिला है। प्रेस वार्ता में विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला महामंत्री नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, देवीलाल मेघवाल, मिडिया पैनलिस्ट चेतन राजपुरोहित व कमल गहलोत उपस्थित रहे।