दो किमी लम्बी पाइप लाइन से सीधे खेत में पहुंच रहा था क्रूड ऑयल, 50 हजार लीटर तेल का मिला स्टॉक
नीमराना। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में खेत में गड्ढा खोदकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की पाइपलाइन से चुराए गए क्रूड ऑयल का गोदाम मिल गया है। यह गोदाम उस खेत से 2 किलोमीटर दूर है, जहां से क्रूड ऑयल चोरी किया जा रहा था। गोदाम में बने टैंक में करीब 50 हजार लीटर तेल का स्टॉक मिला है। एसओजी की जांच में सामने आया कि इस गोदाम पर कई दिनों से अचानक टैंकरों की आवाजाही बढ़ गई थी। लेकिन, हाईवे के नजदीक होने के कारण किसी को शक नहीं हुआ। मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया- कि कोटपूतली-बहरोड़ के शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे-48 (दिल्ली से चेन्नई) पर बेलनी मार्ग स्थित खेत से 2 किमी दूर जनकसिंहपुरा गांव में गोदाम मिला है। फिलहाल इलाके को सील किया गया है।
मशीन से पाइपलाइन की लीकेज ढूंढी जा रही है। उन्होंने बताया कि 7 जनवरी (मंगलवार) को सूचना मिली थी कि बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के खेत में गड्ढा खोदकर ढ्ढह्रष्टरु की हरियाणा से गुजरात जा रही पाइपलाइन से तेल चोरी किया जा रहा था। छानबीन में सामने आया कि कबाड़ रखने के नाम पर खेत को अगस्त 2024 में 15 हजार रुपए महीने के हिसाब से हिसार (हरियाणा) निवासी अर्जुन राम पुत्र गंगाराम गोस्वामी के नाम से किराए पर लिया गया था। आरोपियों ने ही खेत के एक हिस्से में बाउंड्री करवाई और 2 कमरों का निर्माण करवाया था। एक कमरे में 8 फीट गहरा और 4 फीट चौड़ा गड्ढा खोदा। फिर वॉल्व लगाकर नीचे से जा रही पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी कर रहे थे। जांच में बुधवार दोपहर 1 बजे बेलनी मार्ग से 2 किलोमीटर दूर नीमराना के जनकसिंहपुरा गांव में महेंद्रगढ़ निवासी सतवीर के प्लॉट पर तेल का गोदाम मिला। यहां टैंक में क्रूड ऑयल भरा था। संभवत: यहीं से तेल आगे भेजा जा रहा था।