दो घंटे गरज कर बरसे मेघ…. देखें वीडियो
बीकानेर। नौतपा के नाम से ही पसीने छूटने की बात की जा सकती है, लेकिन नौतपे में मेघगर्जन के साथ झमाझमा बारिश होना ही प्रकृति का खेल कहलाता है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों में तेज बारिश हुई और तूफानी हवाओं ने पेड़ों, विद्युत खम्भों सहित अनेक स्थानों पर नुकसान पहुंचाने की सूचना है। आपको बता दें बीकानेर में सुबह-सुबह कुछ गर्मी और उमस का अहसास हुआ था, उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे घनघोर घटाओं से आसमान ढक गया।
लगभग डेढ़ बजे तूफानी बारिश की एंट्री हुई जो दो घंटे तक लगातार चलती रही। काले बादलों ने आसमां को इस कदर घेरा की दोपहर में ही रात जितना अंधेरा हो गया। मई माह में हुई इस तूफानी बारिश से कई स्थानों से जान-माल के नुकसान की खबरें भी सामने आई है। जेएनवी, पवनपुरी, नत्थूसर गेट, जेलवेल, बड़ा बाजार, गंगाशहर, भीनासर सहित बीकानेर के लगभग सभी क्षेत्र बारिश से तर हो गए।
दो दिन अलर्ट : जोधपुर-बीकानेर संभाग में अंधड़-बारिश
मौसम विज्ञान केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है। इसके साथ ही एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 30 मई को सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। उपरोक्त मौसमी तंत्रों के प्रभाव से आज बीकानेर सम्भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की सम्भावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दो दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 किमी, तेज बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में आज व कल भारी बारिश होने की सम्भावना है। आगामी दो दिन उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 किमी, बारिश, तेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना व्यक्त की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि दिल्ली में अगले दो-तीन दिन आंधी-तूफान की आशंका है। हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सटीक रहे मौसम विभाग के अलर्ट
विगत एक सप्ताह से मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे अलर्ट सटीक साबित हो रहे हैं। रविवार को तूफानी बारिश की सूचना पूर्व में ही दे दी गई थी। मौसम विभाग द्वारा दिए गए अपडेट में लगभग निर्धारित समय पर ही मौसमी गतिविधियां हुई।